बिलासपुर, 12 फरवरी/बिलासपुर तहसील के मोपका सर्किल के राजस्व निरीक्षक निखिल कुमार झा का तबादला मस्तुरी तहसील के पचपेड़ी सर्किल में किया गया है। वहीं पचपेड़ी के आरआई सुश्री ममता तिर्की का स्थानांतरण मोपका सर्कल बिलासपुर किया गया है। कलेक्टर बिलासपुर ने प्रशासनिक सुविधा के लिहाज़ से इस आशय के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्थानांतरित निरीक्षकों को 7 दिवस के भीतर अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।