मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टर ,एसपी को दिये निर्देश, शादी ब्याह दशगात्र में दस से ज्यादा लोग न हो शामिल इस पर नजर रखे,कोरोना पीढ़ित परिवार के दूसरे सदस्यों को बचाये ,संमय पर दे दवाई।

बिलासपुर-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शादी – ब्याह और दशगात्र के कार्यक्रम में 10-10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही है । सभी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि इनमें निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल न हो । उन्होंने इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अपने – अपने जिले में होने वाले इन कार्यक्रमों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए है । साथ ही वहां कार्यक्रमों में कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने भी कहा । उन्होंने कहा कि इसके पालन के लिए वे अपने क्षेत्र अंतर्गत समाज प्रमुखों की बैठक लेकर आवश्यक समझाईश दें कि इन कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल न हों । उन्होंने इसके तहत सरपंच , पटवारी , शिक्षक , रोजगार सहायक तथा कोटवार आदि स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से गांव में कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा । मुख्यमंत्री श्री बघेल आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में विधानसभा अध्यक्ष तथा मंत्रीगणों सहित ज्यादा संक्रमित वाले 11 जिलों के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में विस्तार से समीक्षा की । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ . चरणदास महंत ने भी अपने सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कृति कोविड केयर…
Cresta Posts Box by CP