
बिलासपुर-लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही नगर निगम ने गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये है।महापौर रामशरण यादव ने लॉक डाउन से प्रभावित होने वाले मजदूर वर्ग के लिए गरीबो को सुखा राशन देने का वादा किया था ,दाल ,चावल ,आटा, तेल ,मसाला सभी का एक पैकेट महापौर बनाया है नमर्दा नगर सामुदायिक भवन में इसकी व्यवस्था की गई है ।महापौर रामशरण ने समुदायिक भवन पहुंच कर पहले व्यवस्था का जायजा लिया फिर सभी राशन पैकेट को सभी जोन में भेजने का निर्देश दिया ताकि जरूरतमंद अपने नजदीकी जोन कार्यालय में अपने पार्षद से संपर्क कर राशन ले सके।महापौर ने कहा कि लॉक डाउन बढ़ने के कारण और हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और उनकी मंशा अनुसार गरीबो के मदद की व्यवस्था की गई है और ये जारी रहेगा।