बिलासपुर- बीजेपी चुनाव समिति ने 21 भाजपा प्रत्यशियों की सूची जारी की है , बीजेपी की सूची में सीनियर नेताओं में रामविचार नेताम और विजय बघेल का नाम फ़ायनल हुआ है , मानपुर से संजीव सहा का नाम भी फ़ायनल हुआ है , कटघोरा से लखन देवांगन का टिकट फ़ायनल हुआ है, तीन महीने पहले बीजेपी की जारी सूची से साफ जाहिर है कि बीजेपी इस बार रिश्क नही लेना चाहती , लेकिन 15 जीते विधायक में से एक को छोड़कर बाकी का टिकट फ़ायनल नही हुई है साहू उमीदवार पहली सूची में ज्यादा है, पहली सूची में रमन सिंह समेत बड़े नेताओं का नाम जारी नही किया गया है ,पहली सूची में युवा को प्राथमिकता बीजेपी ने दिया है,