बिलासपुर- जिलाधीश और पुलिस कप्तान के बीच बेहतर तालमेल के चलते ब्लैक में रेमडीसीवीर बेचने वाले युवक को तोरवा पुलिस ने पकड़ लिया निजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा रेमडीसीवीर के ब्लैक में बेचने काम जारी है।निजी अस्पताल कोरोना को आपदा में अवसर मान कर लोगों की जेब काट रहे है ।लेकिन अधिकारी, कर्मचारी, व्यपारी, डॉक्टर सभी की सूचना बंद कमरे में कलेक्टर साराँश मित्तर के पास पहुंच रही है ।कई सूचना तो तुरत पहुंच रही है।कलेक्टर साराँश मित्तर का कहना है मेरे सभी तरह की सूचना पहुंच रही है कई मामले की गोपनीय जांच भी कर रहे है हमारा मकसद कोरोना में आम व्यक्ति को इलाज के साथ राहत देना है।हम व्यवहारिक तरीके से चीजो को देख रहे है जिससे जनता परेशान न हो।रेमडीसीवीर के ब्लैक में बेचने की शिकायत मिली थी मैंने एसपी साहब को इन्फॉर्म किया।उंन्होने तुरत कार्यवाई की एयर आरोपी पकड़ा गया पुलिस और प्रशासन जनता के बेहतरी के लिए काम कर रही है । हम चाहते है सुरक्षित तरीके से सबकी सुरक्षा हो।
