बिलासपुर- कोरोना मरीज थोड़ा सा धीरज रखे घर मे रह कर आप बच जाएंगे सावधानी के साथ घर मे रह कर डॉक्टर का प्रिकॉशन ले अपनी जान आप खुद बचा लेंगे,आई जी डाँगी से लेकर तमाम आम आदमी ने धैर्य रखा और अपने घर मे रह कर सावधानी बरती और जल्दी स्वस्थ हुए मेरे पास ऐसे कई लोगो की जानकारी है जो ठीक होकर वापस काम पर लौटे है। जीतन अस्पताल वाले ख्याल रखेंगे उससे ज्यादा आप अपना ख्याल रख सकेंगे आपके परिवार के लोग रख सकेंगे ।हां जिसके पास पैसा है वो जरूर निजी डॉक्टरों की भूख मिटाने जा सकता है ,देश भर में देखे तो छत्तीसगढ़ की स्थिति आजभी बेहतर है।कुछ छद्म समाज सेवी डॉक्टर ने जरूर दुकान सजा रखी है लेकिन याद रखे रात सुबह होती है ।अभी वक्त उनका है प्रकृति सबको मौका देती है ।डॉक्टर कोरोना के 235 रुपये के इंजेक्शन का 735 रुपये ले रहे है