बिलासपुर- प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आये अजित जोगी के विजन को सब जानते है। अमीर धरती के गरीब लोग का नारा देने वाले छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का एक वीडियो वायरल हो हुआ है। देश मे वर्तमान हालात का अनुमान अजित जोगी ने बहुत पहले लगा लिया था,महामारी या अकाल जैसी स्थिति का आंकलन करते हुए अजित जोगी ने जो भाषण दिया आज वो प्रासांगिक लग रहा है। 2017 में रायपुर जिल्रे की एक राजनीतिक सभा मे अजित जोगी कहते नजर आ रहे है । की छतीसगढ़ इतनी अमीर धरती है कि यंहा कोयला ,सोना,एल्युमिनियम, सीमेंट, हीरा, और हमर किसान का धान इतना है कि भगवान न करे अगर देश मे कोई विषम परिस्थिति पैदा होती है छत्तीसगढ़ पूरे देश को साल भर खाना खिला सकते है। जोगी ने अपने भाषण के जरिये देश और दुनिया को छत्तीसगढ़ की बखत बताई साथ ही इस बात से कंही न कंही उनकी दूरदर्शिता भी साफ तौर पर दिखाई है।