बिलासपुर- भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ में जारी लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना सहयोग दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार को जरा भी इनकी चिंता नही है। कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश भर के शिक्षक सबकी तरह अपनी अहम् भूमिका निभा रहा रहे हैं। हमेशा की तरह पूरे प्रदेश में शिक्षकों की भी कोरोना मुक्ति अभियान में मदद ली रही है, लेकिन उनके स्वास्थ्य की चिंता नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पर बड़ी संख्या में शिक्षक कोरोना योद्धा के तौर पर काम रहे और कई कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 50 शिक्षकों की मौत करोना के कारण हुई है। कई परिवार के समाने रोजी-रोटी की संकट आ गया है। जिनके मदद के नाम पर प्रदेश सरकार कुछ भी नही कर रही है। जिसके कारण शिक्षकों में भारी रोष है। प्रदेश प्रवक्ता कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल शिक्षकों के मदद करना चाहिये। इसके साथ इस लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। इसमें शिक्षकों भी सेवारत है। शिक्षकों के मदद के लिये गंभीरता से विचार किया जाना चाहिये। जब शिक्षकों पर ऑनलाइन अध्यापन के अलाव कई जरूरी कार्यों को बोझ है तब प्रदेश सरकार को इनकी चिंता और अधिक होनी चाहिये। पूर्व मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने में पुरी तरह से असफल है। अब इस बात की भी चर्चा है कि बढ़त मौत के मामलों के बीच अंतिम संस्कार के कार्यों में शिक्षकों से सेवा लेने की योजना बना रही है। उन्होंने प्रदेश की सरकार की मांग की है कि शिक्षकों की सामाजिक सुरक्षा की चिंता करते हुए सामूहिक बीमा सहित जरूरी सुविधा देना चाहिये।इस पीड़ाकाल में शिक्षकों सहित सभी का भरोसा जीता जा सके।