भानुप्रतापपुर में भाजपा के 40 स्टार प्रचारक , पूर्व सीएम रमन सिंह समेत,माथुर ,जामवाल, अरुण साव,तनाव में बीजेपी?

बिलासपुर- भाजपा ने भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए 40 से ज्यादा स्टार प्रचारक नेता प्रचार करने जाएंगे ,इसमे कई नेता खुद चुनाव हार गए है वो भी स्टार प्रचारक है ।चालीस नेता भानुप्रतापपुर में स्टार प्रचारक रहेंगे ,पीछे सब नेता के पीछे जामवाल एयर माथुर इन स्टार प्रचारकों पर नजर रखेंगे , 15 साल सत्ता में रही भाजपा को एक दो लाख वाले मतदाता वाले विधानसभा में चालीस स्टार प्रचारक भेजना पड़ा है, आदिवासियों की चिंता करने का दावा करनी वाली पार्टी इतने सारे स्टार प्रचारक भेजे तो थोड़ा अटपटा लगता है ,इसमे भी विधानसभा के बाहर के स्टार प्रचारक ज्यादा है ,कंही तनाव में तो इतने सारे स्टार प्रचारक नही बीजेपी ने बना दिये ,कायदे से तो आदिवासी नेताओं के हाथ यंहा का चुनाव पार्टी को छोड़ना था लेकिन उन ओर भी शायद पार्टी को विश्वास नही हुआ तभी तो विधानसभा के बाहर से स्टार प्रचारक भेजे जा रहे है। माथुर इर जामवाल को अपने नेताओं पर भरोसा नही है तभी तो वे भी स्टार प्रचारक बनकर जा रहे है , संगठन को नए प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदारी देकर सीट जिताने का आदेश देना इससे अरुण साव की क्षमता पता चलती ऐसे कुछ पताही नही चलेगा, वैसे भानुप्रतापपुर का चुनाव बीजेपी के लिये बड़ी परीक्षा है ,अगर निपटने तो समझ लेना 15 साल का कार्यकाल लोग भूले नही है। कार्यकर्ता मन ये सून के कहत है अतका स्टार रहिन त फेर 15 झिन ही कैसे बचिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
आबकारी वृत्त मस्तूरी बिलासपुर द्वारा पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब…
Cresta Posts Box by CP