बिलासपुर- संकट के समय सिक्ख धर्म की रक्षा कर समाज मे एकता भाई चारे की भावना को मजबूत करने वाले गुरुनानक के प्रकाश पर्व पर आईजी रतनलाल डाँगी ने भी गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका कर गुरुग्रंथ का आशीर्वाद लिया ,आई जी डाँगी ने लंगर में समाज के लोगो को प्रसाद भी परोसा ,प्रकाश पर्व पर समाज के लोगो के साथ मिलकर चर्चा भी की सामाजिक सद्भाव के काम करने पर जोर दिया ।आई जी डाँगी ने सर पर पीला रुमाल बांध कर गुरुग्रंथ कर समाज के साथ भागीदारी निभाई। लंगर का अपना महत्व सिक्ख समाज तकलीफ में रहने वालों भोजन करा कर गुरु के सद्भावना का संदेश देता है।

