बिलासपुर-आवारा और बेघर कुत्तों के अच्छे दिन आ गए है ।अब ठंडी बरसात में इनको सड़क पर घूमना नही पड़ेगा,बिलासपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल ने कुत्तों के लिये पाँच करोड़ो की लागत मल्टी स्टोरी एसी से सुसज्जित रेस्टहाउस बनाने जा रहा है ,शहर और आस पास के इलाकेमें आवारा और बेघर कुत्तों की संख्या बढ़ गई है ।कुत्तों के कारण बीजेपी कांग्रेस के साथ आम आदमी भी परेशान है ।मेयर इन काउंसिल ने शहर के कुत्तों की चिंता की है ।अब सड़क किनारे ,पेड़ की छांव में न किसी की चार दीवारी की छांव में कुत्तों को आराम करने की जरूरत नही है उनके लिए एसी वाला रेस्टहाउस नगर निगम बनाने जा रहा है,महापौर रामशरण यादव ने बताया कि कुतो की संख्या बहुत बढ़ गई है लोगो के साथ कांग्रेस बीजेपी के नेता भी अपने वार्ड में कुत्तों की संख्या बढ़ने और उनके काटने की शिकायत कर रहे थे।इसलिए इन कुत्तों को एक जगह रखने की व्यवस्था की जा रहीहै प्रस्ताव पास हो गया है
