बिलासपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबो के राशन को लेकर संवेदनशील है लगातार उनका वो कहते है व्यक्ति इकाई है विकास का कोई गरीब भूखा नही रहना चाहिए हर गरीब को समय पर राशन मिलना चाहिए लेकिन खाद्य आयोग के अध्यक्ष शायद मुख्यमंत्री की इस बात को नही सुन पाए है तभी तो कह रहे की गरीबो को समय पर राशन नही मिलने और राशन कार्ड नही बनने की समस्या को छोटी मोटी समस्या बता रहे है भाई साहब अगर समय पर गरीब को राशन नही मिला तो खायेगा क्या फिर सरकार की गरीबो के लिए बनी योजना का क्या फायदा मुख्यमंत्री गरीबो के लिए केंद्र से लड़ रहे है और उनके ही खाद्य आयोग के अध्यक्ष गरीबो का और गरीबों के लिए बनी सरकारी योजना का कंही न कंही उपहास कर रहे है