बिलासपुर- चौकसे कालेज के और पहले शराब बेचने वाले आशीष जयसवाल के खिलाफ सकरी थाने पत्नी से मारपीट करने चाकू से हमला करने के कारण अपराध दर्ज हुआ है ,लंबे समय से समाज सेवी पत्नी के साथ मारपीट करता आ रहा है ताजा मामले में पत्नीने प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाते पकड़ लिया पत्नी पालक जयसवाल ने प्रेमिका को घर से निकलने और आशीष के गलत काम का विरोध किया तो पत्नी से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया ,आशीष जयसवाल मानसिक रूप से स्वस्थ नही है कभी खुद अपनी कार को दीवार में मारकर कर घायल हो जाता है ,पत्नी से आये दिन मारपीट करता है ,घर मे प्रेमिका को लेकर गुलछर्रे उड़ाता है उसकी इस आदत से परेशान पत्नी बाउंसर लेकर भी चलती है लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ आशीष क्रूर प्रवृत्ति का है ,आशीष जयसवाल की लंबे समय से मारपीट और प्रताड़ना से त्रस्त पलक का लोकलाज का धर्य टूटू गया और सकरी थाने में आशीष के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है ,पुलिस आशीष को पकड़ने पहुंची तो आशीष फरार हो गया पुलिस आशीष की तलाश कर रही है।