बिलासपुर- आईआरसीटीसी ने लोगो के सैर सपाटे का जोरदार इंतजाम किया है देश विदेश की यात्रा का बेहतर व्यवस्था की है आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक एस जे सोरेंगे ने बताया कि 22 अगस्त से शुरू होने वाली बैंकाक पटाया के की सैर की हवाई यात्रा के साथ6 दिन सात रात की लक्सरी सुविधा आईआरसीटीसी करेगा इसके एक व्यक्ति के आने जाने का किराया 54050 रुपये है ।7 तारीख से शुरू होने यात्रा शिरडी के साथ त्रयंबकेश्वर और घृणेश्वर महादेव के दर्शन की व्यवस्था कर रहा है जिसके लिए एक व्यक्ति का किराया 23825 है इसमी 3 दिन 4 रात की लक्जरी सुविधा के साथ खाने पीने की व्यवस्था करेगा 13 तारीख से शुरू होने जेवल्स ऑफ कर्नाटक के एक व्यक्ति का किराया 20825 है इसमी 4 रात 5 दिन लक्जरी के खाने और रहने में बीतेंगे, 15 अगस्त से शुरू होने वाली गोवा हवाई ट्रॉप भी मजेदार रहेगी 3 रात और 4दिन की यात्रा रायपुर एयरपोर्ट् से लेकर गोवा बीच के लक्ज़री रहेगी लजीज खाने के साथ आईआरसीटीसी ये ट्रिप कराएगा । आईआरसीटीसी के मुताबिक ये पर्यटन यात्रा पूरी तरह से आम यात्रियों को ध्यान में रख कर बनाया गया उनकी सुरक्षा के साथ बेहतर बजट में ये टूर पैकेज बनाया गया है।