बिलासपुर में कांग्रेस के बीआरओ इनको बनाया गया,सीएम की नाराजगी के बाद जारी हुई सूची।

बिलासपुर- कांग्रेस संगठन के चुनाव के लिए बीआरओ की सूची जारी की गई है पिछले हप्ते पीसीसी की बैठक में सीएम नेसूची जारी नही होने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद संगठन ने सूची जारी की है ।मोहन मरकाम ने अपने कार्यकाल खत्म होने के पहले तक ये सूची जारी नही की पता नही किस गणित में थे जो सूची को लटकाए रखे कांग्रेस द्वारा307 बीआरओ की सूची जारी की गई है इसमें बिलासपुर शहर राकेश पात्रे ,उत्तम वासुदेव, असद खान, जयराम खांडे, शामिल है ग्रामीण के लिए इकबाल सिंह ,अभिजीत सिंह श्याम,आभाष बोस, अजय जायसवाल, अजय पटेल,जावेद नकवी, हरदेव टंडन, राघवेंद्र पांडे शामिल है ,ये जिल्रे ब्लॉक कांग्रेस का चुनाव सम्पन्न कराएंगे , अभी संगठन खेमा अपनी मनमानी कर रहा है खींचतान जारिहै तभी तो भरी बैठक में सीएम को नाराजगी जाहिर करनी पड़ी ,संगठन अभी सरकार के काम काज की तारीफ करते नही दिख रहा है बल्कि पीसीसी अध्यक्ष पुरानी कांग्रेस के जनरल नालेज के जरिए पांच पांच सौ रुपये बाट रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-रायगढ़ क्षेत्र में कोयला खान भविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर…
Cresta Posts Box by CP