बिलासपुर- कोरोनकाल की भयावह स्थिति से निपटने कलेक्टर साराँश मित्तर ने जो काम किया वो लोगो के लिए यादगार रहेगा जिले में निजी डॉक्टरों की मनमानी से निपटने कलेक्टर साराँश मित्तर ने ब्लॉक लेबल पर सौ बिस्तर के बड़े अस्पताल की व्यवस्था की जिला प्रश की इस मदद से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली उनकी जान बचाई जैसे ही ब्लॉक लेबल पर बड़े कोरोना के हॉस्पिटल बने जिल्रे में बेड को लेकर मारामारी बंद हो गई थी ,एक कोरोना मरीजों को राहत देने कलेक्टर साराँश मित्तर ने एक और अच्छी व्यवस्था की थी ,वनुए की हॉस्पिटलस केसमुह बना कर उनके नोडल बनाये थे जिससे मनमानी फीस निजी डॉक्टर मरीजों से वसूल नही पाए,लोगो आर्थिक मंदी के समय मे इलजा कराने में इससे बड़ी मदद मिली ,नये कलेक्टर सौरभ कुमार के समय तो कोरोना जैसी स्थिति नही है इसलिए इनको काम करने में ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी ,वीकास के काम बस इनको देखने है और राजस्व का मामला इनको देखना है । ाित जनता की समस्या सुननी है ला इन ऑर्डर भी इनके लिए एक चुनौती है क्योंकि की चुनाव सामने है शासन ने अगर ऐसे समय मे सौरभ कुमार को कलेक्टर बना कर भेज है तो उसकी कसौटी में खरा उतरना पड़ेगा।

