बिलासपुर- कोनी में आईटीआई छात्रों पर जानलेवा हमले कोनूपुर शर्म मामले से जोड़ा जा रहा बीजेपी के एक नेता ने इस पर सोशल मीडिया में लिखा ,जबकि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के रिश्तेदार युवको पर हमले को लेकर विधायक शैलेश पांडे से झारखण्ड के कांग्रेस अध्यक्ष ने फोन कर मदद मांगी थी विधायक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया मारपीट की ये घटना गंभीर है पुलिस ने कार्यवाई भी कर दी अब इसको उदयपुर की घटना से जोड़ा जा रहा है इस मामले में पुलिस ने खंडन किया है कि इस घटना का उदयपुर से कोई लेना देना नही है एएसपी उमेश कश्यप ने कोनी थाना क्षेत्र में हुई उक्त घटना में किसी भी प्रकार का धार्मिक या सांप्रदायिक मामला नहीं है पीड़ित युवक पैदल जा रहे थे जिनसे आरोपी तीन बाइक सवार टकरा गए जिस पर से तत्कालिक वाद विवाद हुआ और आपस में मारपीट की घटना हुई है।।
यह मामला नूपुर शर्मा मामले से किसी भी प्रकार से संबंधित नही है।

