- बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनाधिकार पट्टे की विशेष रूप से जानकारी ली। उन्होंने धान बोनस, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, गोबर विक्रय, बोनस वितरण की भी जानकारी आम लोगों से ली।
- उन्होंने पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किन को किन को मिला, किनका- किनका ऋण माफ हुआ जिस पर सभी ने जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने केंद्र की अग्निवीर स्कीम पर लोगों की प्रतिक्रिया जानी और पूछा कि 4 साल के लिए अग्निवीर में भेजोगे क्या, एक आदिवासी बुजुर्ग ने कहा, नहीं साहब नहीं भेजेंगे।
- श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठान का लाभ सभी गाँव के लोगों को मिलना चाहिए। गौठान में कई आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन किया जाए, जिससे वे आर्थिक लाभ अर्जन कर सकती हैं।
- उन्होंने कहा कि सभी गांव में गौठान खोलने हैं, सब्जी उत्पादन, बाड़ी उत्पादन सभी ग्रामों में कराया जाएगा। सभी गांव में गौठान और गोबर खरीदी करने के लिए दिए निर्देश।
- कोटमी के भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में पहुँचे एक किसान ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को किसानों के पहले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।
- मोंगरा समूह की महिलाओं ने बताया कि हमने बाड़ी लगाई है और खूब लाभ कमाया है।
- नवागांव की एकता समूह की सदस्य ने बताया कि हमने लाभ बांट लिया है, दो दीदी ने कान का आभूषण लिया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने पूछा – तैं का ले हस, तो महिला ने उत्तर में खुशी से अपने कान की बाली दिखाई और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
- पूजा महिला समूह की सदस्य ने बताया कि समूह ने एक लाख रुपये का लाभ कमाया है। स्टेशनरी का काम भी शुरू किया है।
हम सबको पैरों पर खड़े करने बहुत बधाई मुख्यमंत्री जी। - शासकीय विद्यालय सकोला में अध्ययनरत छात्रा शिखा बेंद्रो ने 11वीं-12वीं के लिए भी किताब की व्यवस्था की माँग की साथ ही सिकोला में महाविद्यालय खोलने की माँग की।
- अड़भार से आई मेनका सोनी ने बताया कि मेरी बेटी आत्मानंद स्कूल में है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से मदद मिली है। कोरोना में पति गुजर गए। तीन बेटी है, उन्होने मदद की गुहार लगाई, अनिता को मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान समिति से जुड़ें और पंचायत को निर्देशित करेंगे।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को मजबूत बनाना है। हमें उन्हें सशक्त करना है।

