नगर पालिका तख़तपुर के शौचालय में ताला ,कार्यलय से बाहर खुले में जाते है कर्मी और जनप्रतिनिधि

बिलासपुर तख़तपुर – अभिषेक सेंगर- स्वस्छ भारत अभियान का तख़तपुर नगर पालिका में ही बुरा हाल है यंहा शौचालय में ताला लटका रहता है कबाड़ा रखने की जगह के रूप में उपयोग हो रहा है महिला कर्मियों जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है कार्यलय में काम करने वाले और जरूरी काम के लिए आने वाली महिलाओं के लिए समस्या हो जाती है जिल्रे के अधिकारी ऐसी कमरे से रोज ढिंढोरा पिट रहे है स्वस्छ भारत का पालन करना है लेकिन ये सब कागज में है जिल्रे के आला अफसरों की ब्लाक स्तर के अधिकारी नही सुन रहे है तभी तो कागज में ओडीएफ फ्री तख़तपुर नगर पालिक के कार्यालय में लोगो शौचालय के लिए तरस रहे है सवाल इस बात का है कि क्षेत्र की विधायक और संसदीय सचिव रशिम सिंह जो खुद एक महिला है उनका इस गंभीर मामले पर ध्यान कैसे नही गया , हालांकि इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुकी नए प्रशाधन घर का का उदघाटन नही हुआ है इसलिए उसको खोला नही जा रहा है तब तक यंहा के कर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बर्दाश्त करना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- जिले में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए कार्यकर्ता…
Cresta Posts Box by CP