
बिलासपुर- ये पब्लिक है सब जानती है। सरकार के साथ गलबहियां डाल कर अगर विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी तो सबको पता चल ही जाता है । बिल्ली आंख बंद करके दूध पी लेती और सोचती है किसी कोंपता नही चला यही हाल बीजेपी नेताओं का है।विपक्ष ने सरकार को हर बार की तरह इसबार बी घेरने का ड्रामा ही किया। अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया गया ।सरकार के रहमोकरम के कारण विपक्ष थोड़ा बहुत मीडया में जगह पा गया ।अंदरूनी सच्चाइ सब जानते है कि कमजोर विपक्ष के कारण ही पार्टी की छवि खराब हो रही है । चुकी लंबे समय से एक प्रकार के नेता पार्टी में जमे हुए है ।जनहित के कई मुद्दे लोगो ने विपक्ष को दस्तावेज समेत सदन में सरकार को घेरने के लिए दिए लेकिन किसी ने नही उठाया। इसका मतलब साफ है ।विपक्ष सरकार के खिलाफ असली मुद्दे उठा कर सरकार को परेशानी नही डालना चाहती। केवल दिखावा करना चाहती है,कमजोर विपक्ष सदन सरकार की मेहमानवाजी का लुत्फ उठाता दिख रहा है ये बात प्रदेश में आम लोगो के बीच चर्चा का विषय है। कार्यकर्ता मान रहे है कि प्रदेश में बीजेपी के नेता मोदी इज्जत पर बट्टा लगा कर ही दम लेंगे। दरअसल पार्टी में अब अमूलचूल बदलाव की जरूरत है ,अन्यथा पार्टी का गर्त मे जाना तय है।भूपेश के आगे बीजेपी वर्तमान नेता टिकने वाले नही है। बीजेपी का देश मे स्वच्छता अभियान चल गया छत्तीसगढ़ में अभी बाकी है