बिलासपुर- स्वास्थ विभागबम कोई भी कभी अवैध डॉक्टर ,पैथोलैब ,मेडिकल स्टोर खोल लेता है और स्वास्थ विभाग को पता नही चलता ,शहर बीच वेयर हाउस रोड जागृति पैथोलैब को सीएमओ प्रमोद महाजन ने बंद कर दिया ,लंबे समय से बिना लाइसेंस चल रहे पैथोलैब पर अब जाकर कर विभाग को जानकारी लगी , सीएमओ ने बताया कि सैम्पल लिये गए और पड़े हुए थे कोई तकनीशियन भी नही है। इसको सील कर दिया गया है आगे कार्यवाई करेंगे। स्वास्थ विभाग आम आदमी को ठगने वाले डॉक्टर ,मेडिकल स्टोर,और पैथोलैब पर कार्यवाई करता रहेगा तो स्वास्थ विभाग के खिलाफ आक्रोश क्यो होगा ,जबकीस विभाग की लापरवाही से सीधे लोगो की जान पर बन आती है। सकरी के सरकारी अस्पताल में भी एक डॉक्टर और छह कर्मियों पर स्वास्थ विभाग ने कार्यवाई की है ,लेकिन जिला अस्पताल और सिम्स में कार्यवाई बाकी है