बिलासपुर-आधारशिला विद्या मंदिर में खेले जा रहे आधारशिला कप में का पहला मुकाबला सेंट जॉन अकादमी विरुद्ध स्कूल ऑफ क्रिकेट के मध् य खेला गया , जिसमे टॉस जीतकर सेंट जॉन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों में सेंट जॉन की टीम ने 127 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा रन जीतेश ने बनाये ,लक्छ का पीछा करने उतरी क्रिकेट स्कूल की पूरी टीम 59 रन में आलआउट हो गयी जिसमे अली इराकी ने शानदार 3 विकेट झटके इसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया , आजका दूसरा मुकाबला सेमीफाइनल ड्रीमलैंड विरुद्ध अमरकंटक हेल्थ सेंटर में मध्य खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ड्रीमलैंड की टीम ने शानदार 167 रन बनाए जिसमे लोव्यम राजपूत ने 45 एवम शुशांत शुक्ला ने 38 रनो की पारी खेली लक्छ का पीछा करने उतरी अमरकंटक हेल्थ की टीम ने मात्र 132 रन बनाए जिसमे लोव्यम ने शानदार 3 विकेट झटकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किआ , इस तरह से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के प्रमुख अंपायर में ऋषभ सोनी एवम ओम प्रकास ने भूमिका अदा की इस टूर्नामेंट के सलिर्ट हेड उत्तम साहू ने यह जानकारी दी ।