
बिलासपुर- खाद्य मंत्री बीजेपी को किसान विरोधी बताया है ।खाद्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्रमे बीजेपी किसानों के साथ नही दिखी न जिम्मेदारी दिखाई सरकार किसानों का धान 25 सौ धान खरीदी कर रही है बीजेपी विरोध कर रही है ।बीजेपी हल्ला करने वाली पार्टी हो गई अगर हल्ला करना ही था तो सदन में जाने की क्या जरूरत थी।किसानों की हितैषी बनने वाली बीजेपी जब किसान हित की बात होती तो अलग थलग हो जाती है ।सस्ते में धान बेचने के सवाल पर कहा कि सरकार व्यपारी तो हैं नही किसान हित मे जो करना पड़ेगा करेंगे