बिलासपुर- गयात्री परिवार के स्वास्थ मंडल के नेत्र रोग विशेषज्ञ ,डॉ होत्तचंदनी, डॉ आरती पांडे ,सहित अन्य ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में बताया कि डॉ एल सी मंडरिया ने बताया कि वो आर्थिक रूप से कमजोर और राष्ट्रपति के दतकपुत्र आदिवासियों का मुफ्त में इलाज करेंगे संयुक्त प्रेस वार्ता में डॉक्टरों ने लू से बचने के उपाय बताए कहा कि जरूरत न हो तो घर सेन निकले निकले तो काला चश्मा लगाकर ,घर से पानी पीकर निकले कुछ न कुछ खा कर निकले ,नमक की मात्रा शामिल करें।आंख से लू लग सकती है रगड़े न ,पैनिक छीटा मारे डॉक्टर को दिखाए। चुनाव आते ही कई सारी संस्था सक्रिय हो जाती है ,कुछ चुनाव के लड़ने के इच्छुक भी संस्था में सक्रिय हो जाते ,हालाकि इन संस्थाओं का दावा होता है कि वो हमेशा सक्रिय रहती है। लू के समझाइस के साथ गयात्री परिवार के लोगो ने समाज सेवा की सलाह दी।