बस खरीदी बिक्री में गडकरी और उनके परिवार का कोई लेना देना नही।

बिलासपुर- स्वीडन के न्यूज चैनल एसवीटी समेत तीन मीडिया संस्था ने अपनी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि स्कैनिया कंपनी ने भारत मे बसों को बेचने के लिए 2013 और 2016 में भारत के सात राज्यो में रिश्वत दी थी कंपनी के मुताबिक स्कैनिया कारोबारी संहिता का उल्लंघन साबित करने के लिए पर्याप्त आधार है इसलिए कंपनी उसके मुताबिक कड़ी कार्यवाई कर सकती हैं लेकिन सबुत इतने मजबूत नही है कि मुकदमा चलाया जा सके। मामले में स्वीडन के न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगया है कि कंपनी स्कैनिया ने भारत मे केंद्रीय परिवहन मंन्त्री से जुड़ी बस कंपनी को एक सुंदर बस दी थी। मामले में गडकरी के कार्यालय से कड़ा बयान जारी हुआ और कहा गया कि गडकरी और उनके परिवार के सदस्यों का बस खरीदी बिक्री से कोई लेनादेना नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। शहर के मध्यनगरी स्थित खाटू श्याम मंदिर में लंबे…
Cresta Posts Box by CP