बिलासपुर- रतनपुर के जगदंबा कोल डिपो में पावर प्लांट का कोयला चोरी हो रहा था पुलिस ने नही मालिक ने आरोपी को पकड़ा बताया कि कौन चोरी कर रहा था कौन गेट खोल रहा फिर भी पुलिस हाथ पर हांथ धरे बैठी है ,कोयला चोरों के आतंक कारण व्यपारी और आम लोग को अपराध का खतरा लग रहा है लोगो अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है ,लोगो मे इस बाद कि चर्चा है कि जब अपराधी का नाम बता दिया गया तो पुलिस कार्यवाई नही कर रही है ऐसे में पुलिस पर जनता का विश्वास कम हो रहा है ,जनता पर पुलिस अविश्वास करेगी तो अपराध बढ़ेगा कोयला चोर और अपराधी के हौसले बढ़ेंगे ,रोज ये अपराधी अपराध में ज्यादा लोगो को जोड़कर अपराध करेंगे ,हालांकि इस मामले में आई जी साहब का मानना है कि एसपी कार्यवाई करेगी जिल्रे का संचालन उनके हाथ मे है ,एसपी ने भी कहा है कि कार्यवाई होगी लेकिन समय नही बताया कब तक ,इससे माना जा रहा है कि कार्यवाई होगी और कोयला चोर पकड़ा जाएगा फील कोल ने भी कोयला चोर का नाम बताया है ,रायपुर से लेकर पीएचक्यू तक कोयला चोर को शिकायत की गई है ,व्यपारी कह रहे है हम एक नंबर में काम कर रहे है लेकिन पुलिस का संरक्षण नही है ऐसे में प्रदेश में व्यपार कैसे होगा ,पुलिस के कार्यवाई नही करने से कोयला चोर लगातार अपराध कर है उनका हौसला बढ़ रहा है ,चारो तरह कोयला चोर बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे है इससे व्यपारियो में व्यपार बंद प्रदेश से जाने के बारे में सोच रहे है इससे जो लोगो को रोजगार और सरकार को राजस्व मिल रहा है उसका नुकसान होगा।