कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ की जनता से दुगना किराया, आम आदमी परेशान, छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति करेगी प्रदर्शन।

बिलासपुर-छात्र युवा रेलवे जोन संघर्ष समिति ने 9 मार्च को दोपहर 12:00 बजे रेलवे स्टेशन पर होने वाले मेंस कांग्रेस के धरना आंदोलन को समर्थन देने का फैसला किया है गौरतलब है कि कोरोना काल की आड़ में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों में दोगुना किराया वसूला जा रहा है यहां तक की पैसेंजर और लोकल ट्रेनों में भी दोगुना किराया वसूला जा रहा है समिति ने देवरा देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में जहां पर अभी चुनाव चल रहे हैं वहां पिछले 3 महीने से सामान्य किराया वाली पैसेंजर और लोकल ट्रेन चलाई जा रही है जबकि छत्तीसगढ़ में पैसेंजर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों में भी दोगुना किराया लिया जा रहा है इसी के साथ साथ रायगढ़ अंबिकापुर महासमुंद जगदलपुर जैसे एरिया में पैसेंजर और लोकल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है रेलवे के द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट भी ₹10 से बढ़ाकर ₹30 किए जाने की खबरें आई हैं समिति ने मांग की है कि कोरोना काल के पूर्व जो स्थिति थी वही बहाल की जाए और रेलवे के किसी भी निजी करण पर रोक लगाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-भूपेश बघेलमुख्यमंत्री शामिल हुए संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह और…
Cresta Posts Box by CP