
बिलासपुर- बिलासपुर दौरे में आये में आये टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ भवन में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर साराँश मित्तर और जिला पंचायत सीईओ हैरिश से प्रशासन का हाल चाल जाना सरकारी योजना के साथ सीवरेज के बारे में पूछा स्वास्थ मंन्त्री से देर से मिलने पहुंचे नगर निगम बिलासपुर के कमिश्नर प्रभाकर पांडे जैसे पहुंचे तो बाबा ने कहा आओ दाऊ बाबा इतने में ही नही रुके उंन्होने आगे कहा आब आप दाऊ टू हो गए है इसके बाबा ने सीवरेज को लेकर कमिश्नर से सवाल किए बाबा द्वारा निगम कमिश्नर को दाऊ टू पुकारे जाने के कई मायने निकाले जा रहे है बाबा की ये बात सबके बीच चर्चा का विषय रहा कि आखिर निगम कमिश्नर को बाबा ने दाऊ टू क्यो कहा हालांकि इस मामले में हमने कमिश्नर प्रभाकर पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर तरह लोगो से दाऊ कह कर बात किया जाता है और उनको पुत्र की प्राप्ति हुई है इसलिए उन्होंने कहा आप दाऊ टू हो गए है लेकिन ये बताते हुए कमिश्नर जोर हंस भी पड़े