बिलासपुर- बीजेपी सरकार के विरोध के दौरान कई नेताओ के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हुए ।जिनमे तत्कालीन सांसद और आज के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ,पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जैसे प्रदेश भर में कई नेता है जिनके खिलाफ थाने में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था । बेमेतरा के बारगांव में तीन सौ गायों की मौते के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज सहित विधायक आशीष छाबड़ा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था सरकार को दो साल हो गए लेकिन खुद गृहमंत्री राहत नही ले सके है जबकि बेमेतरा के मामले में कांग्रेस के महामंत्री अर्जुन तिवारी और पीसीसी के उपाध्यक्ष को उस समय वंहा बडी सभा करने की जिम्मेदारी मिली थी । मामले को सीआइडी जांच की तरफ कांग्रेस के रणनीतिकारों ने मोड़कर तत्कालीन राहत पा ली थी ।लेकिन मामला वापस नही हुआ और आज भी स्टैंड है। ऐसे में कार्यकर्ताओं पर ध्यान कंहा जाएगा । हालाकि कार्यकर्ताओं को सीएम भूपेश बघेल ओर भरोसा है कि रहता मिलेगी । अभी सरकार है तो चिंता की बात नही लेकिन अगर समय रहते मामला वापस नही हुआ तो आफत देर से ही सही पर बरसेगी ही
