बिलासपुर-संतुलन बिगड़ता है तो अपराध पैदा होता है ,धुमा चौक के पास वाहन सवार युवकों ने लूट को अंजाम दिया ,आधा माला ट्रक से खाली कर छोड़ दिया तीन से चार लाख के राजश्री गुटका पारा होने की बात कही जा रही है ।पुलिस अभी मामले में जानकारी जुटा रही । सिरगिट्टी फैक्ट्री से निकला राजश्री गुटका की सही कीमत का आंकलन अभी ,मालीक और ट्रांसपोर्टर कर रहे है ।राजश्री लुटेरो ने ट्रक लूटने की बजाय केवल राजश्री गुटका लुटा और अपनी गाड़ी में लूट का गुटका लेकर फरार हो गए पुलिस ,राजश्री गुटका लुटेरो को खोज रही है ,अभी तक पुलिस को गुटका चोरों का कोई सुराग नही मिला है । एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि लूट की जांच जारी है आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।