बिलासपुर-स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से उद्घाटन सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान में आज हुआ।यह इस प्रतियोगिता का 10वा वर्ष है प्रत्येक वर्ष के साथ बढ़ती हुई इस प्रतियोगिता की प्रसिद्धि ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना लिया है।उद्घाटन कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव मुख्यअतिथि,भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत अध्यक्ष,पूर्व महापौर किशोर राय,भाजपा नेता मनीष अग्रवाल, अतिथियों का आतिश बाजी एवं ढोल ताशों के आतिशी स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा इस प्रतियोगिता ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना लिया है।प्रत्येक वर्ष के साथ इस प्रतियोगिता ने सफलता की अलग ऊंचाइयों को छुआ है,पूरी आयोजन समिति को बधाई देते हुए श्री साव ने आगे और भी वृहद स्तर पर इस आयोजन को पहुंचाने की शुभकामनाएं दीं।उद्घाटन मैच एनसीसी वसंत विहार और गतौरी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया।टॉस जीतकर गतौरी ब्लास्टर्स ने बोलिंग का फैसला लिया 10 ओवरों में एन सीसी वसन्त विहार ने 84 रन बनाये| वसंत विहार की ओर से विजय ने अपनी टीम के लिए 24 गेंदों में 29 रन बनाए।वहीं मुकेश ने 5 गेंदों में 12 रन बनाकर अपनी टीम को उचित स्कोर तक पहुंचाया।गेंदबाज़ी कर रही टीम गतौरी ब्लास्टर्स के गेंदबाज जावेद ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।शक्ति ने एक ही ओवर में दो विकेट,एवं निषाद,धनन्जय व गोलू ने एक-एक विकेट अर्जित किये। मैन ऑफ द मैच रहे गोलू ने अपनी टीम गतौरी ब्लास्टर्स के लिए 51 रन नाबाद बनाये।पंकज ने अपनी टीम के लिए 12 गेंदों में 23 रन बनाए।एनसीसी वसंत विहार की ओर से पवन ने 2 विकेट और वीरेंद्र ने एक विकेट हासिल किया।85 रनों के लक्ष्य को गतौरी ब्लास्टर्स ने सात ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया विजय ताम्रकार एवं मनीष अग्रवाल जी के हाथों स्मार्ट वाच दिया गया।आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन शंकर यादव ने किया।