बिलासपुर- नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए गए पांच बड़े कामो का सीएम भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे बसेरा तालाब,बंधवा तालाब, ,तारामंडल, तिफरा और लाल खदान ब्रिज, व्यपार विहार सड़क सहित करोड़ो के काम का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे ,जिला प्रशासन ने ब्रिज ,सड़क तारामंडल के काम मे तेजी लाई है ,महापौर सतत विकास कार्यों की गुणवत्ता कोलेकर काम कर रहे है ,बसेरा तालाब के सौंदर्यीकरण का महापौर ने निरीक्षण किया और ठेकेदार को बेहतर गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिया,चुकी सीएम इन करोड़ो के कामो का लोकार्पण करने वाले है इसलिए महापौर विशेष रूप से निगरानी कर रहै है ,तालाबो को सूंदर बनने के साथ इसे गार्डन का रूप दिया जा रहा है ताकि लोगो के लिये मनोरंजन के स्वस्थ बिलासपुर बनाया जा सके । नए कामो के साथ बिलासपुर को नए साल में लोगो की नई सुविधा भी मिलेगी और न्यायधानी को एक पहचान मिलेगी। नगर निगम और जिला प्रशासन के बेहतर समन्वय से बिलासपुर को नए साल में नई सौगात मिलेगी