पार्षद मनीष गढेवाल पर अवैध वसूली का आरोप निकला फर्जी , पार्षद दल और जोन आयुक्त की जांच टीम ने दी रिपोर्ट।

बिलासपुर- नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67 में सप्ताह में दो दिन लगने वाले दैनिक बाजार हॉट में बिना ठेका हुए वार्ड के पार्षद श्री मनीष गढ़ेवाल एवं उनके सहयोगियो व्दारा गरीबो से अवैध वसूली किये जाने के संबंध में समस्त हटरी बाजार व्यापारी वार्ड कमांक 67 एवं वार्ड कमांक 68 के सामुहिक हस्ताक्षर युक्त शिकायत दिनांक 12/02/21 आयुक्त , नगर पालिक निगम बिलासपुर को संबोधित एवं महापौर को पृष्ठांकित है जो नगर पालिक निगम को दिनांक 12/02/2021 को प्राप्त हुआ । महापौर रामशरण यादव के आदेशानुसार उक्त शिकायत के बाद पार्षदो का जाँच दल गठित किया गया जिसमें पार्षद सुरेश टंडन ,श्याम पटेल , परदेशी राज एम.आई.सी. सदस्यो के व्दारा दिनांक 14/02/21 को वार्ड क . 67 एवं 68 में सप्ताह में दो दिन लगने वाले दैनिक बाजार हॉट का मौका निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थित दुकानदारो / विकेताओं से पूछताछ किया गया जॉच पड़ताल किया गया जिसमें दिये गये बयान के आधार पर प्रस्तुत शिकायत झुठी , मनगढंत , कपोल कल्पित एवं आधारहीन व अप्रमाणित पाया गया । महापौर व्दारा जोन आयुक्त कमांक 08 को जॉच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिपालन में जोन आयुक्त व्दारा राजस्व उप निरीक्षक शशिकांत बंजारे , सहायक राजस्व अधिकारी , शमाधव साहू सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सूर्यकांत मेश्राम सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ दिनांक 17/02/2021 दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 67 विद्या सागर नगर कोनी सप्ताहिक बाजार वसूली के संबंध में निरीक्षण / जॉच किया गया तथा दुकानदारो एवं सब्जी विकताओं से पूछताछ किया गया । जिसमें उपस्थित सभी सब्जी विक्रेताओं व्दारा अवैध वसूली से इंकार किया गया साथ ही सम्माननीय मनीष गढ़ेवाल जी पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य व्दारा किसी भी प्रकार की अवैध वसूली किया जाना नहीं पाया गया साथ ही शिकायतकर्ताओं का सब्जी बाजार से कोई संबंध नही है अर्थात शिकायतकर्ता सब्जी विकेता या अन्य हॉट बाजार के दूकानदार नही है फलस्वरुप शिकायत में उल्लेखित तथ्य मनगढंत कपोल कल्पित एवं कुटरचित है । शिकायतकर्ता व्दारा अवैध वसूली का कोई प्रमाण प्रस्तुत नही किया गया है । अत : शिकायत निराधार एवं अप्रमाणित होने से प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने वाले गांजा…
Cresta Posts Box by CP