
बिलासपुर- व्यापारी संगठनों के द्वारा 26 फरवरी को जी एस टी के खिलाफ भारत बंद का आव्हान किया गया है ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर और चारो ब्लाक कांग्रेस कमेटी व्यापारियों के बन्द के आव्हान को समर्थन करती है । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र सरकार की त्रुटी पूर्ण जीएसटी से छोटे,बड़े, मध्यम वर्ग के व्यापारी परेशान है ,केंद्र सरकार स्वयं इस पर लगभग400 बार संशोधन कर चुकी है ,चूंकि जीएसटी कानून को व्यवहारिक न बनाकर व्यापारियों से अधिक टैक्स वसूलने के जरिए समझ कर केंद्र सरकार काम कर रही है , जीएसटी व्यवस्था में सरलीकरण हो जिससे व्यापारियों का असुविधा न हो ।