वन विभाग की लापरवाही से एसपी को हाथी ने पटका, हेड इंज्युरी अपोलो में भरती।पत्नी भी घायल। कंही न कंही एसपी भी हुए लापरवाह।

बिलासपुर – जीपीएम के एसपी त्रिलोक बंसल को हाथी ने पटक दिया पत्नी स्वेता बंसल के साथ अमारू हाथी देखने गये लापरवाह एसपी को भारी पड़ गया। को हाथी ने पटक दिया बिफरे हाथी तो दौड़ते वक्त पत्नी गिर गई तो एसपी पत्नी को बचाने दौड़े तो हाथी ने सूड़ से पटक दिया जिसके चलते एसपी को हेड इंजुरी हुई है ।एसपी त्रिलोक बंसल को अपोलो लगाया गया है। अमारू के जंगल मे इनदिनों 22 हाथियो का दल जिल्रे जंगल मे घूम रहा है।वन विभाग की सूचना पर एसपी पत्नी के साथ हाथी देखने गए थे ।नियमो के विपरीत एसपी को वन विभाग के अधिकारियों ने जाने दिया आम लोगो को कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस और वन विभाग ने एसपी की जान खतरे में डाल दी हालाकि इस घटना में एसपी जैसे जिम्मेदार पर बैठे अधिकारी की लापरवाही उजागर होती है। जो हाथियो के इतने करीब चले गए। वन विभाग की लापरवाही से ही पिछली बार भालू को गोली मारने की घटना हुई थी ,भालू का शिकार भी वन विभाग की निष्क्रियता की देन है। जब प्रकृति के साथ अन्याय होगा तो उसका प्रतिकार सामने आएगा ही। जिले की व्यवस्था का जिम्मा जिनके सर हो वही लापरवाह हो जाएंगे तो जिला संभलेगा कैसे ,मामले की जांच होनी चाहिए ।आखिर एसपी हाथियो के नजदीक पहुंचे कैसे । हथियोने शायद एसपी के साथ भीड़ देख कर अपनी आजादी पर हमला समझा और हमलावर हो गए। वन विभाग की लापरवाही की एक और वजह है मंन्त्री राजधानी से निकलते नही है जिसकी वजह से वन अमला लापरवाह हो गया है एटीआर में शिकार की घटना होती है वन मंत्री दौरा ननहि करते ,कानन के बेजुबान चीतलों को अभी तक न्याय नही मिला है।और अब वह अमले की लापरवाही से एसपी घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 नवम्बर को राज्य स्थापना…
Cresta Posts Box by CP