बिलासपुर – जिले कलेक्टर साराँश मित्तर ने सरकार की जनहित योजना खाका जमीन और उतार दिया है।भूपेश सरकार की शानदार कोशिश है आम लोगो के लिए शुरू कि गई योजना बीजेपी न व्यपारी हित मे इसे रोक रखा था लेकिन भूपेश सरकार ने इसको जमीन पर ला दिया कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासपुर की इन दुकानों पर सभी आवश्यक दवाएं एमआरपी मूल्य से 65 प्रतिशत कम पर उपलब्ध होंगी।
नगर निगम बिलासपुर में 4 और रतनपुर और तखतपुर में एक-एक दुकान खोली जाएगी।(कुल 6)
20 अक्टूबर को राज्य के एक समारोह में एचसीएम द्वारा बिलासपुर में 2, रतनपुर और तखतपुर में 1 प्रत्येक (कुल 4) का उद्घाटन किया जाएगा।
कलेक्टर साराँश मोटर भी तारीफ के काबिल हैओ जो उन्होंने सरकार की जनहित की योजना को जमीन में लाने का बड़ा काम किया आज दावा हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ गया ऐसे में आम जरूरत के लिये खोली गई मुख्यमंत्री दवा दुकान योजना के तहत धन्वंतरि मेडिकल स्टोर खोल गया है।सही मायने में लोगो के लिए बेहद फायदेमंद है ,जिला प्रशासन को लोगो सराहा है।

