मृतक जितेंद्र राव निवासी अन्नपूर्णा कालोनी सिरगिट्टी का आरोपी गणेश तिवारी पिता नत्थूलाल तिवारी उम्र 36 साल निवासी नजर लाल पारा सिरगिट्टी से आज शाम पुराने विवाद पर पुनः वाद विवाद हुआ ..जिस पर आरोपी द्वारा पान दुकान में ही रखे चाकुनुमा हथियार से मृतक के पेट और जांघ में वार किया था जिसे परिवार वालो के द्वारा सिम्स ले जाया गया वह पर उसकी मृत्यु हो गयी
आरोपी पूर्व में तोरवा थाना के 302 के मामले में आजीवन कारावास से सजा पूरा कर वापस आया था..हत्या के बाद रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहे आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने हिरासत में लिया
