बिलासपुर- मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से चोरों ने जज की कार पार कर दी । मोहरिंर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मंगलवार की सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्वेता श्रीवास्तव अपनी कार से न्यायालय आई थीं । उन्होंने अपनी कार जजेस पार्किंग में खड़ी की । इसके बाद वे न्यायालय चली गईं । दोपहर दो बजे वे घर जाने के के लिए पार्किंग में आईं । तो उनकी कार गायब थी। सिविल लाइन पुलिस इसकी जांच कर रही है । उन्होंने इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी । पुलिस ने न्यायालय परिसर में को दी । कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में कार की तलाश की।पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं । पुलिस ने कोर्ट से निकलने के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज लिए है । कार नहीं मिलने पर उन्होंने मामले की शिकायत की है । कई कैमरों के फुटेज लिए गए है । घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने जांच की जा रही है । सिविल लाइन में करने कोर्ट मोहर्रिर को करने निर्देशित प्रभारी ने बताया कि फुटेज की जांच की शिकायत पर चोरों का सुराग नहीं मिला है।

