नेता प्रतिपक्ष धरमलाल के विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी में गड़बड़ी , किसान से 99 कट्टी धान लेकर 95 का भुगतान, किसान ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

बिलासपुर- जिले के कुंआ बोड़सरा धान खरीदी केंद्र में सोयायटी के प्रबंधक ने किसान अमिताभ बाजपेयी अमर बाबा से 99 कट्टी धान लिया और 95 कट्टी का भुगतान किया प्रबंधक की मनमानी इतनी की किसान ने जब मामले के8 शिकायत की तो बुजुर्ग किसान से बदसलूकी की और चार कट्टी का भुगतान देने से मना कर दिया किसान ने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की है किसान इस बात से ज्यादा दुखी है कि एक तो चार कट्टी धान का पैसा नही दिया दूसरे बदसलूकी की नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश भर में किसानों की समस्या को लेकर बयानबाजी कर रहे है लेकिन उनके मतदाता किसान की समस्या का उनको पता नही है इसका मतलब नेता प्रतिपक्ष अपने क्षेत्र में नही जा रहे है अगर उनके तक ये बात नही पहुंची है तो इसका मतलब। अपने क्षेत्र में विधायक की पकड़ कम हो गई है सोसायटी प्रबंधक ने किसान से तीन हजार भी धान बेचने के ए व ज में ले लिए और किसान के9 गली भी दे दी

भूपेश बघेल किसानों की बेहतरी उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कर्ज लेकर किसानों का 255 सौ में धान खरीद रहे है इतनी अच्छी नीति लेकिन जिला सहकारी बैंक भूपेश सरकार की नीति में बट्टा लगा रहा है बुजुर्ग बैंक के सीईओ शायद कुर्सी का वजन संभाल नही पा रहे है तभी तो किसान को प्रबंधक परेशान कर रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
तोरवा थाना अंतर्गत प्रार्थी मालिक राम निवासी ढेका ने हितग्राही…
Cresta Posts Box by CP