बिलासपुर- पुराने प्रभारीमंत्री और पीडब्ल्यूडी ताम्रध्वज साहू की कोई नही सुनता ,प्रभारी मंत्री रहने के दौरान ताम्रध्वज साहू ने सड़को के गढ्ढे भरने का दावा किया था ,सड़क के गड्ढे भरे तो नही खुद जरूर गए बेलतरा विधानसभा में सड़कों में गड्ढों के कारण लोगो परेशान है ,पीडब्ल्यूडी मंन्त्री सुस्त ,बेलतरा का विधायक सुस्त उनको अपने विधानसभा की जनता का ख्याल रहता ही नही ,आधा शहर उनका है लेकिन जनता की परेशानी दिखती नही।अशोक नगर से बिरकोना तक कि सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे है।लेकिन विधायक को नही दिखता ,पीडब्ल्यूडी विभाग भी अपने मंन्त्री का कहना नही सुनते जतना कोई सोना चांदी मांगती नही ऐसे ही छोटी छोटी समस्या के कारण जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता है। गढ्ढो के कारण रोज दुर्घटना हो रही है।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वयं जनहित के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है ,लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री को नेता प्रतिपक्ष की बात भी सुनाई नही दे रही है।