
बिलासपुर- वन विभाग में रेंजर करोड़ो की सौगात दे दे रहा है अकेला रेंजर वन विभाग पर भारी है रेंजर सी आर नेता को सस्पेंड कर दिया गया है बिना अधिकार बैंक ऑफ बड़ौदा से 25 लाख रुपए रेंजर ने निकाल लिए वन विभाग बैंक के खिलाफ मामला दर्ज नही करा पाया जांच के नाम पर रास्ता तलाशा जा रहा है रेंजर के पीछे कौन था इसकी जांच बाकी है आखिर रेंजर के पास इतना नगद कैसे आया बिना बाहुबली के सरपरस्ती के रेंजर इतना बहादुर नही हो सकता कैम्पा का खेल भी अभी बाकी जंगल मे मोर नाच रहा बाहुबली जिसको चाहते है वही देख सकता है लेकिन कुछ लुक के भी देख रहे है बाहुबली बिल्ली की तरह आंख बंद कर मलाई गटक रहे है लेकिन हुजूर ये पब्लिक है सब जानती है। वन विभाग ने रेंजर सी आर नेताम को किस लिए सस्पेंड किया ये अभी तक साफ नही हुआ है डेढ़ करोड़ की सौगात देने के लिए या हिस्सा नही मिलने के कारण रेंजर को सस्पेंड किया गया है क्योंकि 25 लाख का फर्जीवाड़ा तो पुराण है सब जानते थे ,वैसे ही डीएफओ संदीप बगला का मामला भी अभी सामने आया है लेकिन उसको क्षमा दान लेकर देने की बात सामने आ रही है