बिलासपुर- ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पर सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने का आरोप है साथ सरकारी सड़क पर भी कब्जा करने का आरोप है बिरकोना गांव के लोगो ने मुख्यमंत्री ,राजस्व मंन्त्री ,कलेक्टर, एसपी ,से की शिकायत गाँव वालों ने कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू के आतंक से गांव वालों को बचाने की मांग की है पीढ़ित गांव वालों ने ब्लाक अध्यक्ष के काले कारनामे की पोल खोली है गांव वालों ने आम रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है गांव वालों ने ये भी आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत करने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का करीबी बता कर पुलिस में फसाने की धमकी देता है ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अदिववासी जमीन मालिक मनमोहन ध्रुव की जमीन में आने जाने का रास्ता रोक दिया है ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू के लगातार आतंक से परेशान गांव वालों हिम्मत करके विनोद साहू के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामला उजागर किया है