कोरोना इलाज का सबसे बड़ा घोटाला ,कैसे लोगो को बिलासपुर के स्काई अस्पताल में लोहा व्यपारी प्रदीप ,पंकज और प्रमोद अग्रवाल ने मरीजो को लूटा। डॉक्टर का खुलासा

बिलासपुर – स्काई अस्पताल में घोटाले की सीटी बजने से सुरक्षा की चिंता मामले में अस्पताल स्काई अस्पताल के डॉक्टर ने स्काई अस्पताल के गड़बड़ झाले की शिकायत पुलिस से करते हुए सुरक्षा की मांग की है।मैं डॉ आरिफ , पिछले एक वर्ष से कार्यरत डॉक्टर की टीम के सदस्यों में से एक और स्काई अस्पताल वसंत विहार चौक , सीपत रोड , बिलासपुर में आईसीयू और कोविड मामलों को देख रहा था । मैंने अस्पताल में होने वाली कुछ अनैतिक प्रथाओं और गलत कामों का पर्दाफाश किया है , जो प्रदीप अग्रवाल और उनके भाई पकज अग्रवाल ( और पिता प्रमोद अग्रवाल जो एक साथ मिलकर मंगल समूह के बैनर तले रायपुर में टीएमटी लोहे के सरिया का भी व्यवसाय चला रहे हैं । दवारा निर्देशित है , जैसे उपचार पत्रक बदलना , महंगी दवाई जो डॉक्टर द्वारा नहीं लिखी गई थी , का मरीजों से भुगतान कराया गया और रिकॉर्ड में हेराफेरी करना इत्यादि । जिसके परिणामस्वरूप , उन्होंने मुझे टर्मिनेशन नोटिस भी दिया है और हमारी टीम के भुगतान और दो महीने के नोटिस / या उसके वेतन को रोक दिया है । सीटी बजाने के कारण , मालिक क्रोधित हो गए हैं और जितनी जल्दी हो सके मुझसे छुटकारा पाना चाहते हैं , इसलिए , मुझे अपनी सुरक्षा की चिता है क्योंकि इस बात की संभावना है कि वे अपने कुकर्मो के उजागर होने के कारण मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं । इसलिए , मैं अपनी सुरक्षा , आपके अवलोकन हेतु और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए इसे आपकी उच्च कुर्सी पर ला रहा हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाने राशि की कमी नहीं बिलासपुर-…
Cresta Posts Box by CP