लाल खदान का हो निकला रेप का आरोपी, एसपी प्रशान्त अग्रवाल का मार्गदर्शन काम आया , एएसपी की मेहनत रंग लाई।

बिलासपुर-थाना तोरवा जिला बिलासपुर के . . अपराध क 250/21 धारा 302 , 376 , 34 भादवि 4,6 , पाक्सो एक्ट • अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है, नाबालिक बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा पहचान छुपाने के उद्देश्य से गला घोट कर हत्या करने वाले हत्यारे गिरफ्तार 72 घंटे के पूर्व बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पाई सफलतां पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने दिया प्रकरण के संबंध में सही मार्गदर्शन पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने स्वंय घटना स्थल पहुचकर मामले के निराकरण के लिये थाना प्रभारी तोरवा को दिये आवश्यक दिशा निर्देश • अति . पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप , रोहित झा एवं निमेश बरैया ने पुलिस अन्वेषण टीम की लगातार मॉनिटरींग की । • करीब 25 संदेहीयो से पुछताछ , 30 ग्रामीणो गवाहो के कथन • 04 टीम अति.पुलिस अधीक्षक महोदय शहर द्वारा विभिन्न थानो से चयन करके बनाया घटना स्थल के आसपास सूने पन का आरोपीयो ने उठाया फायदा । • मृतिका ने संबंध स्थापित करने से विरोध किया जिसके परिणाम स्वरूप एल्युमिनियम तार से गला घोट कर आरोपीयो ने हत्या कर दी । • घटना पूर्व एवं बाद में आरोपीयो के द्वारा लगातार योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण में अपने बचाव के लिये पूरा प्रयास कर रखा था । • सायबर टीम ने भी सतत निगाह रखा . – . नाम आरोपी सूरज कश्यप उर्फ राजा पिता मनोज कश्यप उम्र 26 साल सा . वार्ड नं . लाल खदान थाना तोरवा महेन्द्र पासी पिता चंद्रबली उम्र 50 वन सा . लालखदान महमन रोड थाना तोरवा संयुक्त पुलिस टीम थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक परिवेश तिवारी , कलीम खान उपनिरीक्षक मनोज नायक हद्य पटेल , सउनि.भरत राठौर , प्र . आर . शोभित , प्र.आर. म . संगीता नेताम आर . बलबीर नरेन्द्र ध्रुव रौनक पांडे , अविनाश कष्यप देवेन्द्र दुबे साहेब अली सत्य प्रकाश पाटले रोहित पाटले एवं समस्त तोरवा पुलिस स्टाफ .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बीलासपुर- उधारी मांगने पर कांग्रेसी हर्मेन्द्र शुक्ला ने व्यपारी की…
Cresta Posts Box by CP