बिलासपुर, एसपी रजनेश सिंह एस एस पी प्रमोट हुए है , एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने बैज और पी केप पहना कर सम्मानित किया, बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की श्रेणी में आ गया है ,इसके पहले और सबसे आई पी एस बी एस मरावी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में एसएस पी के पदभार में आए ,फिर , आईपीएस अरुण देवा गौतम , आई पी एस प्रदीप गुप्ता, आई पी एस आरिफ शेख एस एस पी के रूप में कमान संभाल चुके है ,अबे राजनेश सिंह इस पद बिलासपुर एस एस पी की कमान संभाल रहे है, एसपी रहते रहते एस एस पी पर आईपीएस रजनेश सिंह प्रमोट हुए है, बेहतर कार्यशैली से कम समय में एसएसपी रजनेश सिंह ने अपनी पहचान बनाई है ,नशे के सौदागरों की संपति अटैच की कार्रवाई करवाने वाले पहले एस एस पी है, नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अभी भीड़ जारी है, सायबर फ्रॉड के मामले में भी अच्छी कार्रवाई हुई लाखों रुपए लोगो के होल्ड करा कर वापसी का काम किया है