चोरी का जेवर खरीदने वाला आदतन ज्वैलर्स विजय कुमार गांधी पकड़ाया, संतोषी ज्वैलर्स का मालिक पहली बार गिरफ्तार ,हर समय पुलिस की सेटिंग से छुट जाता था, इस पुलिस के सामने नहीं गली दाल , चोरी के जेवर खरीदने में कई बार नाम आ चुका सामने।

*चोरी करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार।* 

 *आरोपीगणो के कब्जे से हीरा जडित सोने का कंगन 02 नग जप्त किया गया।* 

 *आरोपीगणो को बिलासपुर एवं जिला मुंगेली से गिरफ्तार किया गया है।* 

 *जप्त हीरा जडित सोने का कंगन 02 नग की कीमत 300520- रूपये* 

नाम आरोपीः- **1. हेमा ध्रुव उर्फ खुशी पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 30 वर्ष सा. तेलीपारा सरजू बगीचा के पास बिलासपुर* 

  *2. करूणा राजपूत पति सीताराम राजपूत उम्र 33 वर्ष सा. सरजू बगीचा गली नंबर 01 बिलासपुर** 

  *3. प्रीति सिंह राजपूत पति स्व. धीरज सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष सा. सरजू बगीचा गली नंबर 01 बिलासपुर* 

  *4 मयंक कोटडिया पिता राजकुमार (जैन) कोटडिया उम्र 30 वर्ष सा. आर्शीवाद कपडा दुकान के पास मेन रोड मुंगेली* 

  *5. विजय कुमार गांधी पिता दर्शन लाल गांधी उम्र 65 वर्ष सा. दयालबंद बैंक आफ इंडिया के बाजू में बिलासपुर* 

 प्रार्थीया डा. रिया माखिजा मित्र विहार कालोनी तारबाहर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.01.2025 से 12.01.2025 के मध्य प्रार्थीया किसी कार्य से बाहर गई थी तो इसके घर में काम करने वाली नौकरानी हेमा ध्रुव उर्फ खुशी पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 30 वर्ष पता तेलीपारा सरजू बगीचा ने इनके घर के आलमारी के दराज में रखे दो नग हीरा जडित सोने का कंगन कीमती 300520 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 306 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश में तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी हेमा ध्रव को तलब कर थााना लेकर आये एवं आरोपी महिला से बारीकी से पूछताछ करने पर बताई कि उक्त चोरी गई हीरा जडित सोने की कंगन को डा. रिया माखिजा के कमरा से चोरी कर पास में रहने वाली करूणा राजपूत एवं प्रीति राजपूत को एक-एक नग हीरा जडित सोने का कंगन को गिरवी रखने या बेचने के लिये दिया था कि करूणा राजपूत एक नग हीरा जडित सोने का कंगन को सदर बाजार में स्थित संतोषी ज्वेलर्स के दुकान में 65000/ रूपये में गिरवी रखना तथा प्रीति राजपूत एक नग हीरा जडित सोने का कंगन को राजकुमार जैन मुंगेली के दुकान में 40000/ रूपये में बेचना बताई उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा हीरा जडित सोने का कंगन को चोरी कर बेचना तथा सराफा व्यापारियो द्वारा खरीद कर गिरवा रखना मेमोरेण्डम कथन में स्वीकार किये है तथा उक्त आरोपियो से दा नग हीरा जडित सोने का कंगन कीमती 306500 रूप्ये बरामद कर कब्जा पुलिय लिया गया है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

        संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, उपनिरी रामनरेश यादव सउनि उमेश उपाध्याय सउनि संजय शर्मा आर. महेन्द्र सोनकर, भागीरथी गेंदले, म.आर. संतोषी पाटनवार का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*बस्तर पंडुम के माध्यम से पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प और…
Cresta Posts Box by CP