दो करोड़ की जमनी 18 करोड़ में राम राम।ट्रस्ट के मुताबिक जो बाजार मूल्य था चुकाया गया।कोरोना काल ,भुखमरी और महंगाई, के दौर में गुल्लक फोड़ के राम के लिए लोगो के दिए दान का उपयोग

बिलासपुर- रामजन्म भूमि की जमीन दो करोड़ से दस मिनट में 18 करोड़ की हो गई।सपा नेता तेजनारायण पांडे और आम आदमी के सांसद संजय सिंह के आरोप के बाद रामजन्मभूमि ट्रस्ट में हड़कम मच गया है।हालांकि ट्रस्ट के चम्पतराय ने सपा नेता के आरोप को राजनीतिक बताया है। दान में मिले करोड़ो रूपये में से रामजन्म भूमि परिसरकी भूमि खरीदी गई है।सपा नेता ने आरोप लगया की 18.50 करोड़ में ट्रस्ट ने रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया है।उसी जमीन रविमोहन तिवारी और सुलतान अंसारी ने दस मिनट पहले दो करोड़ में एग्रीमेंट कराया। जबकि ट्रस्ट का कहना है कि जमीन का जो बाजार मूल्य है 1423 के हिसाब से दिया गया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सपा नेता के आरोप के बाद मामला गरमा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस के द्वारा…
Cresta Posts Box by CP