
बिलासपुर- हाईकोर्ट में सरकारी जमीन को लेकर शासन से जवाब मांगा है मामला केवल मोहन भाटा तक सीमित नही है। प्रदेश भर में सरकारी जमीन कई बार बिकते बिकते निजी हो गई। गरीब आदमी इसलिए गरीब है क्योंकि वो सरकारी जमीन पर कब्जा नही कर सकता आम आदमी इज्जत को डरता है लेकिन भूमाफिया गलत करके अपने सही साबित करता है ,जिस बीलासपुर में आधे से ज्यादा सरकारी जमीन थी आज वो सफेदपोश भूमाफियाओं के कारण निजी हो गई ।चुकी सबके घर कांच के हो गए है तो कोई जल्दी पत्थर मारने तैयार नही होता। राजस्व विभाग के कारण आज सरकारी जमीन निजी होते जा रही है। मामला मोहन भाटा से शुरू हो गया है हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।धीरे धीरे सभी सरकारी जमीन का हिसाब होगा।