बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ वार्ड क्रमांक 65 एवं वार्ड क्रमांक 51 में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । व सभी जोनों के सेनेटरी इंस्पेक्टरों व सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिया गया है कि मानसून आने के पूर्व सभी छोटे बड़े नाले व नालियों की सफाई पूर्ण कर ली जाए ताकि बरसात के पानी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें । एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, वार्ड पार्षद व एम.आई.सी सदस्य श्रीमती संध्या तिवारी, वार्ड पार्षद श्याम साहू, ज़ोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर, करुन यादव,दिपक पंकज, संजय श्रीवास, निगम कर्मचारी संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, आदि मौजूद थे।

