बिलासपुर, कवर्धा एक बार फिर सुर्खियो में है, अब की बार भाजपा कर छात्रा संगठन abvp विवाद का कारण है अपनी ही सरकार के काम काज पर सवाल उठाते हुए abvp के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मारपीट की है , अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर वसुली का आरोप लगाया है, कवर्धा में पहले लोहारडीह में भाजपा कार्यकर्ता का हंगामा विवाद अब abvp के कार्यकर्ताओं का एसडीएम से मारपीट , सबसे बड़ी बात अपनी सरकार पर ही वसुली का आरोप लगा रहे है , पूर्व सीएम बघेल ने एक्स कर भाजपा पर हमला बोला है एक्स में पूर्व सीएम बघेल नेकहा है कि abvp के इन गुंडों को मारपीट केलिए संरक्षण शासन हि दे रही है , इनको उगाही नहीं मिलती तो गुंडागर्दी में उतर जाते है, भाजपा सरकार में कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दे मिल रहे है एक साल में कई बड़े मुद्दे भाजपा ने दे दिए अभी चार साल और बचे है पता नहीं कितने और मुद्दे भाजपा कार्यकर्ता देंगे।